सोनीपत NH-44 पर शव मिलने के मामले में खुलासा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने उड़े होश
punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 03:37 PM (IST)
सोनीपत (सन्नी मलिक) : हरियाणा का सोनीपत जिला अपराध की राजधानी बनता हुआ नजर आ रहा है और यहां पर पुलिस अपराध पर लगाम लगाने में नाकाम साबित होती हुई नजर आ रही है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-44 पर मुरथल फ्लाईओवर के नीचे बीती 18 जनवरी को मिले अज्ञात शव की पहचान हो गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि युवक की हत्या बेरहमी से पीट कर की गई है।
जानकारी के मुताबिक जिले के गांव कामी हाल देवड़ू रोड के रहने वाले देवेन्द्र नाम के शख्स का शव बीती 18 जनवरी को नेशनल हाईवे-44 पर स्थित मुरथल फ्लाईओवर के नीचे नाले में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ मिला था। जब इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई तो उसने पुलिस के होश भी उड़ा दिए। क्योंकि देवेंद्र की हत्या बेरहमी से पीट-पीट कर की गई थी और पुलिस को उसकी शिनाख्त में भी समय लग गया था लेकिन अब पुलिस ने इस मामले में मृतक के भाई की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है और दावा किया जा रहा है कि इस मामले को जल्द से जल्द सुलझा लिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)