सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना, अरावली पर जारी है अवैध निर्माण, तस्वीरें वायरल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2019 - 07:00 PM (IST)

फरीदाबाद (पूजा शर्मा): सुप्रीम कोर्ट ने एक तरफ जहां फरीदाबाद में अरावली पर बने अवैध निर्माण ढहाने का आदेश दिया है, वहीं दूसरी तरफ अरावली पर अवैध निर्माण धड़ल्ले से जारी हैं। अवैध निर्माण करते हुए कर्मचारियों का एक विडियो वायरल हो रहा है, जिसे बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एल एन पाराशर ने खुद अपने फोन से बनाकर वायरल किया है।

PunjabKesari, supreme court, illegal, construction

पराशर ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने कांत एन्कलेव के सात निर्माण मालिकों की याचिका को खारिज कर दिया। अब इन सात निर्माणों को कभी भी तोड़ा जा सकता है। वहीं दूसरी तरह फरीदाबाद-सूरजकुंड रोड पर कई जगहों पर अब भी निर्माण कार्य जारी हैं। जो कि नेता और संबंधित विभाग की मिलीभगत से हो रहे हैं।

PunjabKesari, supreme court, illegal, construction

उन्होंने बताया कि कांत एन्क्लेव मामले में अगली सुनवाई 22 अप्रैल को है और कांत बिल्डर्स के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट कार्रवाई का आदेश दे सकता है इसलिए उसे उपस्थित रहने का आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट न होता तो फरीदाबाद के माफिया अरावली को पूरी तरह खत्म कर देते।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Related News

static