तहसीलदार और वकीलों के बीच विवाद, डीसी सिरसा ने दिए जांच के आदेश

punjabkesari.in Tuesday, Nov 30, 2021 - 10:54 AM (IST)

सिरसा(सतनाम): पिछले दिनों सिरसा के तहसीलदार कार्यालय में तहसीलदार और वकीलों में रजिस्ट्रियों को लेकर हुए विवाद ने अब नया मोड़ ले लिया है। सिरसा बार एसोसिएशन ने तहसीलदार पर मनमानी ढंग से रजिस्ट्रियां करने के आरोप लगाया है वहीं बार एसोसिएशन ने तहसीलदार के खिलाफ न्यायिक जांच की मांग की है। सिरसा के डीसी अनीश यादव ने भी इस मामले में कड़ा संज्ञान लिया है।

सिरसा बार एसोसिएशन के जिला प्रधान गुररतन पाल सिंह किंगरा ने कहा कि सिरसा के तहसीलदार के पास कुछ वकील अपने कुछ साथियों की जायदाद की रजिस्ट्रियां करवाने को लेकर मिले थे, लेकिन तहसीलदार ने वकील साथियों के साथ भी दुर्व्यवहार किया। उन्होंने कहा कि तहसीलदार कार्यालय में रोजाना हजारों लोग अपनी जायदाद की रजिस्ट्रियां करवाने के लिए आते है, पर हर बार तहसीलदार द्वारा उनको टाल मटोल कर दिया जाता है। लोगों की रजिस्ट्रियां नहीं हो रही है जिससे आमजन परेशान है। प्रधान गुररतन पाल सिंह ने इस मामले में न्यायिक जांच की मांग के साथ तहसीलदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। जब इस मामले में सिरसा के तहसीलदार गुरदेव सिंह से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो तहसीलदार अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे और न ही उनसे फ़ोन पर कोई बातचीत हो पाई। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static