टिकट काटने को लेकर युवकों व बस कंडक्टर में हुआ विवाद, सिर पर वार कर भागे युवक

punjabkesari.in Monday, Feb 13, 2023 - 12:58 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : भट्टू कला से देर शाम फतेहाबाद आ रही प्राइवेट बस में कुछ युवकों से कंडक्टर का विवाद हो गया। इस विवाद में युवकों ने कंडक्टर के सिर पर चोट मारकर घायल कर दिया। इसके बाद युवक वहां से भाग गए।  कंडक्टर ने पुलिस को सूचना दी। फिलहाल बस चालक, परिचालक और बस संचालक मामले में शिकायत लेकर थाना पहुंचे है। घटना की एक वीडियो भी सामने आई है।

बस संचालक राजेंद्र ने बताया कि उनकी बस रोजाना भट्टू से सवारियां लेकर फतेहाबाद आती है। शाम 6:00 बजे के बाद बस सवारी लेकर भट्टू से फतेहाबाद रवाना हुई थी। बस में सवार तीन युवकों ने कान में इयरफोन लगा रखे थे। युवकों के द्वारा गन्तव्य स्थान न बताने पर कंडक्टर ने फतेहाबाद की टिकटें काट दी, लेकिन बाद में युवकों ने बताया कि उन्हें रास्ते में ही गांव ढिंगसरा में उतरना है जिस पर कंडक्टर ने उनका बकाया रुपया वापस दे दिया। इसी दौरान बहसबाजी शुरू हो गई। आरोप है कि युवकों ने कंडक्टर से मारपीट कर सिर में चोट मार दी। जिससे वह घायल हो गया। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static