भैंस चराने के दौरान हुआ विवाद, रिटायर्ड कैप्टन और उसके बेटे के साथ की मारपीट

punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2019 - 10:24 AM (IST)

भिवानी (ब्यूरो) : खेतों में भैंस चराने को लेकर हुए विवाद के चलते गांव सुई में एक पक्ष के लोगों ने रिटायर्ड कैप्टन और उसके बेटे की पिटाई कर दी। इस वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब बाप-बेटा खेतों में पानी लगाकर अपने घर आ रहे थे। पुलिस ने रिटायर्ड कैप्टन के बयानों के आधार पर हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। 

इस बारे में गांव सुई निवासी रिटायर्ड कैप्टन कर्मबीर ने बताया कि उसके भतीजे ओम कुमार के साथ कर्ण सिंह व धीरा राम की की वीरवार को खेतों में भैंस चराते समय कहासुनी हो गई थी। इसी के चलते दूसरे पक्ष ने उनसे रंजिश पाल ली। उन्होंने बताया कि शनिवार वह अपने बेटे रामवतार के साथ खेतों में पानी लगाने गया था।

इसके लिए वह अपनी स्कूटी तो उसका बेटा बाइक लेकर गया था। उन्होंने बताया कि जब वे खेतों से पानी लगाकर वापस घर आ रहे थे और पंच सुभाष के मकान के सामने पहुंचे तो वहां दूसरे पक्ष के ओम सिंह के बेटे कृष्ण, कर्ण सिंह, उसका बेटा हरिकिशन, भूप सिंह, उसका बेटा सतबीर और पुरुषोत्तम ने उनके वाहन रुकवाकर उसके बेटे पर हथियारों से हमला कर दिया। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static