Sonipat: गोहाना में डेयरी बनाने के विवाद से बिगड़ी बात, सर्विस स्टेशन में युवक पर जानलेवा हमला
punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 05:55 PM (IST)
गोहाना (सुनील जिंदल) : गांव मुडलाना में डेयरी बनाने को लेकर शुरू हुआ विवाद एक दर्दनाक वारदात में बदल गया। जय भगवान नामक युवक ने अपने साथी अशोक के साथ बिजेंद्र पुत्र धर्मबीर निवासी गांव रौलद पर गोहाना में बंद सर्विस स्टेशन के अंदर बेरहमी से हमला किया।
पीड़ित बिजेंद्र का छोटा भाई मोहित ने बताया कि उसका बड़ा भाई बिजेंद्र करीब 10 सालों से अपने पिता के साथ भैंसों की खरीद-फरोख्त का काम करता है। बिजेंद्र के मामा गांव मुडलाना में रहते हैं, वहीं उसकी मुलाकात जय भगवान से हुई थी। जय भगवान जेसीबी मशीन चलाता है और मिट्टी आदि का काम करता है। मोहित के अनुसार, जय भगवान ने 1000 गज के प्लॉट पर डेयरी बनाने की योजना बनाई थी और इसी संबंध में उसने 18 अक्टूबर को बिजेंद्र को फोन कर गोहाना बुलाया। उस समय बिजेंद्र इसराना में अपने ताऊ के लड़के सुनील के साथ भैंस खरीदने गया हुआ था। वह करीब शाम 5 बजे गोहाना मोड़ पर पहुंचा, जहां जय भगवान और उसका साथी अशोक बाइक पर मिले।
दोनों आरोपी बिजेंद्र को बाइक पर बिठाकर गांव नगर के पास बंद पड़े सर्विस स्टेशन के अंदर ले गए। वहां जय भगवान ने बताया कि वह अपने 1000 गज के प्लॉट पर डेयरी बना रहा है और चाहता है कि बिजेंद्र डेयरी का काम संभाले, जबकि वह जेसीबी का काम देखेगा। बिजेंद्र ने मना किया तो जय भगवान ने जातिसूचक और महिलाओं के प्रति अशोभनीय गालियां देना शुरू कर दीं।जब बिजेंद्र ने गालियों का विरोध किया तो अशोक ने उसे पकड़ लिया और जय भगवान ने गैस पाइप से कमर और पीठ पर बेरहमी से पिटाई की। दोनों आरोपी बारी-बारी से पीटते रहे और जबरदस्ती डेयरी का काम संभालने के लिए “हां” करवाने का दबाव बनाते रहे। जब बिजेंद्र ने झुकने से इनकार किया तो जय भगवान ने किसी अन्य युवक को भी बुला लिया। इसके बाद उसके कपड़े उतरवाकर जबरन शराब पिलाने की कोशिश की गई।
मोहित ने बताया कि आरोपी शराब पीने से मना करने और पीने—दोनों ही स्थिति में बिजेंद्र की पिटाई करता रहा। तीनों आरोपियों ने एक कमरे में बंद कर बिजेंद्र को पकड़ रखा था। एक व्यक्ति ने उसके हाथ पकड़े, अशोक ने पैरों पर खड़े होकर दबाव डाला और जय भगवान उसे बेहोश होने तक मारता रहा। रातभर पिटाई के बाद आरोपियों ने बेसुध बिजेंद्र को नगर गांव के पास रोहतक–पानीपत हाईवे के नीचे फेंक दिया। रात में वहां से गुजर रहे एक रिक्शा चालक ने सड़क किनारे पड़े बिजेंद्र को देखा। उसने पानी पिलाया और पता पूछा। बिजेंद्र ने बताया कि उसकी मौसी चोपड़ा कॉलोनी गोहाना में रहती है। रिक्शा चालक ने उसे वहां पहुंचाया, जहां उसकी मौसी ने चालक को किराया दिया और परिजनों को सूचना दी।
परिजनों ने बताया कि बिजेंद्र दर्द से कराह रहा है। वह न चल पा रहा है, न ठीक से बोल पा रहा है। फिलहाल उसका इलाज बीपीएस खानपुर मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन कक्ष में चल रहा है। परिजनों ने पुलिस से मांग की है कि जय भगवान, अशोक और तीसरे आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
जांच ACP गोहाना के हवाले मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बिजेंद्र के बयान के आधार पर जय भगवान और उसके साथियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। जांच ACP गोहाना को सौंपी गई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। मामले में उनके पिता का कहना है कि आरोपी हथियार भी रखते हैं उन्हें जान से खतरा है और वहीं उन्होंने बताया कि षड्यंत्र के तहत उनके बेटे के साथ मारपीट की गई है। तीनों के खिलाफ पर कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए और उन्होंने न्याय की मांग की है।