पानीपत में गोल्डन फैक्ट्री पर विवाद, विधायक और उद्यमी आमने-सामने, जमकर हुआ हंगामा

punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 03:15 PM (IST)

PunjabKesariपानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में स्वास्तिक रोड चौड़ीकरण के दौरान गोल्डन फैक्ट्री गिराने को लेकर गुरुवार को बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। शहर के 200 से अधिक उद्यमी विधायक प्रमोद विज के आवास पर पहुंचे और निगम की कार्रवाई को लेकर 2 घंटे तक तीखी बहस हुई। उद्यमियों का आरोप था कि निगम बिना वजह फैक्ट्री गिरा रहा है, जबकि विज ने स्पष्ट किया कि यह कदम निगम का है, उनका इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं है।

विवाद के दौरान विधायक विज और उद्यमी विनोद धमीजा के बीच जमकर तकरार हुई। धमीजा ने कहा कि उन्होंने भरोसा दिलाया था कि गलत काम नहीं होगा, बावजूद इसके रात 12 बजे कार्रवाई हुई। इस पर विज ने पलटवार किया कि धमीजा ने खुद अवैध पेट्रोल पंप बनाया, फिर भी उन्होंने कुछ नहीं कहा। वहीं फैक्ट्री मालिक वेद प्रकाश चुघ ने आरोप लगाया कि नेताओं ने आसपास जमीन खरीदी है और कीमत बढ़ाने के लिए उनकी फैक्ट्री को निशाना बनाया गया।

PunjabKesari

कांग्रेस ने लगाया राजनीतिक दबाव का आरोप

हंगामे के बाद फैक्ट्री मालिक ने कांग्रेस नेता बुल्ले वरिंदर शाह के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निगम पर राजनीतिक दबाव में कार्रवाई करने का आरोप लगाया। इधर, नगर निगम कमिश्नर पंकज यादव ने कहा कि फैक्ट्री संचालक को 3 नोटिस दिए गए थे, संभवतः संचार की कमी रही। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जमीन की पैमाइश कर निष्पक्ष समाधान किया जाएगा।

उच्च स्तरीय जांच की मांग

आप नेता अजय सिंगला ने सवाल उठाया कि यदि फैक्ट्री अवैध थी तो अब निर्माण कैसे चल रहा है और यदि वैध थी तो तोड़ा क्यों गया। उन्होंने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच और शहर में चल रहे अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की मांग की।

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static