दो पक्षों में जमीन को लेकर हुआ विवाद, हमले में घायल व्यक्ति की अस्पताल में मौत
punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2019 - 11:14 AM (IST)

पुन्हाना (ब्यूरो) : बिछौर थाने के गांव नीमका में जमीनी विवाद को लेकर एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक के पुत्र की शिकायत पर पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना को लेकर गांव में तनाव बना हुआ है वहीं अभी तक किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार मृतक के पुत्र हारून ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उनका 56 वर्षीय पिता अब्दूल्ला नंबरदार का उनके चाचा से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।
उनका पिता 6 नवंबर की रात घर से थोडी दूर स्थित प्लॉट पर सो रहे थे। तभी उनकी चिल्लाने की आवाज आई। वहां जाकर देखा तो उनके पिता के हाथ-पैर कटे हुए थे और हाथ-पैर खून से सने हुए थे। इलाज के लिए उन्हें नूंह के शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज भर्ती किया गया। जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें दिल्ली रैफर कर दिया। वहीं इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।
पूरे परिवार को शह है कि उसके पिता की हत्या जमीनी विवाद को लेकर ही की गई है। अजय वीर सिंह, थाना प्रभारी बिछौर ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर मोहम्मद याहया, हसन, नूर मोहम्मद सहित 9 लोगों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया हैै।