परेशान डॉक्टरों ने खुले पार्क में लगाई ओपीडी

punjabkesari.in Friday, Jun 01, 2018 - 02:33 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी):  सोनीपत के सरकारी हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की गांधीगिरी सामने आई है। हॉस्पिटल में बिजली और एयर कंडीशनर न चलने से परेशान डॉक्टर्स ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया। डॉक्टर्स ने गांधीगिरी दिखाते हुए गर्मी के मौसम में हॉस्पिटल के पार्क के बाहर ओपीडी लगाकर मरीजों का इलाज किया। आनन-फानन में हॉस्पिटल प्रशासन सामने आया और मामले में सफाई देने लगा।
PunjabKesari
गर्मी अपने चर्म पर है दिन के समय पारा 45 के पार पहुंच रहा है। ऐसे में सबके सामने समस्या खड़ी हो गई है। सरकारी अस्पताल में डॉक्टर्स बेहद परेशान है। यहां पर बिजली की समस्या है। वहीं बिजली आने पर एयर कंडीशनर नहीं है। जिससे डॉक्टर को काम करने में बेहद परेशानी आ रही है। 
PunjabKesari
परेशान डॉक्टर्स हड़ताल पर जाने की बजाय हॉस्पिटल के पार्क में मरीजों की ओपीडी लेने लगे। जिससे हॉस्पिटल प्रबंधन सकते में आ गया और जल्दबाजी में सारी कमियां दूर करने की बात कहने लगा। प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि यहां बिजली और एसी की समस्या है जिसे जल्द ही ठीक किया जायेगा।
PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static