करनाल में जिला परिषद पार्षदों का हंगामा, सीईओ ऑफिस पर जड़ा ताला
punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 06:19 PM (IST)
करनाल : करनाल जिला परिषद के पार्षदों ने शुक्रवार को जिला परिषद के सीईओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर दफ्तर का ताला जड़ दिया। पार्षदों का आरोप है कि सीईओ 3 महीने से दफ्तर नहीं आ रहे, जिससे जिले के विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़े हैं। नाराज पार्षदों ने कहा कि उन्होंने कई बार बैठक बुलाने का प्रयास किया, लेकिन अधिकारी एक बार भी नहीं पहुंचे।
भाजपा के जिला पार्षद गुरदीप राणा और अन्य सदस्यों ने बताया कि सीईओ IAS सोनू भट्ट को टॉप रैंक अधिकारी कहकर करनाल भेजा गया था, लेकिन वे न तो पार्षदों से मिलते हैं और न ही विकास कार्यों में कोई रुचि दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब निर्वाचित प्रतिनिधियों से अधिकारी नहीं मिलते, तो आम जनता की सुनवाई की उम्मीद कैसे की जा सकती है।
पार्षदों ने बताया कि पिछले 8 महीने पहले जिले के विभिन्न वार्डों में करोड़ों रुपये की योजनाएं पास की गई थीं, लेकिन 3 महीने से वर्क ऑर्डर तक जारी नहीं हुए हैं। इससे न केवल फंड वापस लौटने का खतरा है बल्कि जनता से जुड़े विकास कार्य भी अधर में लटके हुए हैं। प्रदर्शन के दौरान पार्षदों ने सीईओ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)