फरीदाबाद मे जिला उपायुक्त समेत लगभग सभी कर्मचारी पैदल या साइकिल पर पहुंचे दफ्तर, जानिए वजह

punjabkesari.in Wednesday, Sep 22, 2021 - 11:00 AM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): फरीदाबाद के जिलाधिकारी द्वारा आज यानी 22 सितंबर को जिले में कार फ्री डे घोषित करने का व्यापक असर आज जिला मुख्यालय पर दिखाई दिया। जिलाधिकारी के आदेश के चलते आज सभी कर्मचारी साइकिल या पैदल ही जिला मुख्यालय पर पहुंचे। फरीदाबाद के डीसी जितेंद्र यादव ने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए यह आदेश जारी किया था।

 फरीदाबाद डीसी के आदेश के चलते आप कर्मचारी और अधिकारी साइकिल अथवा पैदल ही अपने ऑफिस आ रहे हैं। इस दौरान किसी भी मोटर व्हीकल को जिला मुख्यालय में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी गई। डीसी ने 2 दिन पहले ही इस तरह की अपील कर सभी लोगों को जागरूक किया था। बिना वाहन कार्यालय आने वाले कर्मचारियों का गुलाब देकर स्वागत भी किया गया जिससे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया जा सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static