फरीदाबाद में हुई जिला परिवेदना एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक, डिप्टी सीएम हुए शामिल

punjabkesari.in Sunday, Jul 03, 2022 - 05:24 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल): फरीदाबाद में हुई जिला परिवेदना एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सभी 19 शिकायतों को सुना और 10 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा भी किया। इसी के साथ अन्य शिकायतों को अगली सुनवाई तक अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए लंबित रखा गया है। इस मौके पर जिला प्रशासन के तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।  उप मुख्यमंत्री ने उद्योगों को लेकर कहा कि हरियाणा उद्योगों में देश में तीसरे स्थान पर है और हमारी कोशिश है इसे पहले पायदान पर लाया जाए । वहीं उन्होंने तीन नगर निगमों के चुनाव को लेकर कहा कि हमने निर्णय लिया है, यह चुनाव भी हम मिलकर लड़ेंगे।

जिला परिवेदना एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक समाप्त होने के बाद उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पत्रकारों से रूबरू हुए और बताया कि आज जिन शिकायतों पर सुनवाई की गई है, उसे लेकर शिकायतकर्ता संतुष्ट नजर आए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली स्टेट से संबंधित एक शिकायत को लेकर अधिकारियों को खास दिशा निर्देश दिए गए हैं। उसे भी जल्दी ही निपटा दिया जाएगा। इसी तरह उन्होंने कहा कि बीपीटीपी बिल्डर के खिलाफ एक शिकायत आई थी जिसके तहत उन्होंने शिकायतकर्ता को 259 गज जमीन बेची थी। इस पर उन्होंने आज अपनी गलती स्वीकार करते हुए शिकायतकर्ता को दूसरा प्लाट देने की बात मान ली है, जिस पर अब शिकायतकर्ता संतुष्ट हैं। उद्योगों और नगर निगम चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारी कोशिश है, हरियाणा उद्योगों के मामले में देश में पहले स्थान पर पहुंच जाए। वहीं निगम चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हमने निर्णय लिया है, आगामी तीन नगर निगमों मे होने वाले चुनाव ने भी बीजेपी-जेजेपी मिलकर लड़ेंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static