दिव्यांशु बुद्धिराजा ने चुनाव आयोग में दी शिकायत, सरकारी कर्मचारियों के वोट नहीं डालने की लिखी बात

punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2024 - 08:47 PM (IST)

दिल्ली (कमल कंसल): हरियाणा में लोकसभा चुनावों का शोर 4 जून तक थम गया है, वहीं चुनावों को लेकर कुछ मामले अभी तक गर्माए हुए हैं। करनाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा ने चुनाव आयोग में शिकायत दी है।

बता दें कि शिकायत में लोकसभा उम्मीदवार ने लिखा है कि सरकारी कर्मचारी मतदान से वंचित रह गए हैं। प्रत्याशी ने चुनाव में ड्यूटी के कारण वोट नहीं डाल पाने की बात लिखी है।

PunjabKesari

PunjabKesari

वहीं पत्रकारों से मुखातिब होते हुए दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि हरियाणा की 10 की 10 सीटों में से करनाल सीट पर कर्मचारियों को EDC वोट का अधिकार से वंचित रखा गया। उसी के खिलाफ वो दरख्वास्त देने आए थे। क्योंकि सरकार कर्मचारी को EDC  और पोस्टिंग बैलेट के माध्यम से वोट देने का अधिकार होता है। लेकिन करनाल में कर्मचारी वोट डालने से वंचित रह गए। उन्होंने कहा कि हमने शिकायत दर्ज कर मांग की है कि सरकारी कर्मचारी किस वजह से वोटिंग से वंचित रह गए। साथ ही उनके लिए कोई प्रावधान चुनाव आयोग उपलब्ध करवाए। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Related News

static