फोगाट खाप की खिलाड़ियों से अपील : अपना मेडल गंगा में प्रवाहित न करें, हम धरातल पर दिखाएंगे सरकार को आईना(VIDEO)
punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2023 - 04:17 PM (IST)
चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : फोगाट खाप ने खिलाड़ियों से अपील की है कि वे अपना मेडल गंगा में प्रवाहित न करें। उन्होंने कहा कि पहलवानों ने बृजभूषण के कारण नहीं बल्कि अपनी मेहनत के बल पर ये मेडल जीते हैं। उन्होंने कहा कि गंगा में प्रवाहित करने के बजाय हम धरातल पर सरकार को आईना दिखाएंगे।
खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने खिलाड़ियों से मेडल गंगा में प्रवाहित न करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पूरे देश की खापें खिलाड़ियों के साथ हैं। आज अगर खिलाड़ियों ने मेडल प्रवाहित किए तो आने वाली पीढ़ी को नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि हम खिलाड़ियों को न्याय दिलाएंगे। फोगाट खाप अपनी बेटियों की इज्जत को तार-तार होते नहीं देख सकती। उन्होंने कहा कि वे बेटियों के लिए खून बहाने को तैयार हैं। बलिदान देना पड़े तो फोगाट खाप सबसे आगे रहेगी। खाप व सामाजिक प्रतिनिधियों ने खिलाड़ियों से अपने फैसले को वापस लेने की अपील की है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)