नहर टूटने से फसल हुई जलमग्न, किसानों ने लगाए ये आरोप
punjabkesari.in Sunday, Dec 11, 2022 - 11:31 AM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत) : दादरी जिला के गांव कारी धारणी में शौरा नहर टूटने से फसलें जलमग्न हो गई। किसानों की गेहूं व सरसों की फसलें बर्बाद होने से उन्हें काफी नुकसान हुआ है। हालांकि बाद में सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और नहर पाटने का कार्य शुरू किया गया।
बता दें कि गांव कारी धारणी के पास अल सुबह अधिक पानी आने के कारण नहर टूट गई। नहर टूटने के बाद पानी आसपास के खेतों में घूस गया। जिसके चलते किसानों की फसल पानी में डूब गई। किसानों ने बताया कि सुबह वह जब खेतों की ओर घूूमने आए तो चारों ओर पानी ही पानी दिखाई दिया। जिसके बाद उन्होंने सिंचाई विभाग को इसकी सूचना दी गई। लेकिन विभाग द्वारा इस पर तत्परता दिखाते हुए पीछे से पानी को बंद नहीं करवाया गया। जिसके कारण पानी आगे बढ़ता चला गया।
किसानों का आरोप है कि विभाग द्वारा एक सप्ताह पहले नहर की छंटाई करवाई गई थी। उस दौरान नहर में पोपलैंड डालने से कई स्थानों पर नहर धंस गई थी और उसी वजह से नहर अब टूट गई है जिससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसानों ने जलभराव से बर्बाद हुई फसलों के लिए मुआवजे की मांग की है। वहीं सूचना मिलने पर सिंचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)