तेज रफ्तार हरियाणा रोडवेज बस पलटी, कंडक्टर समेत दर्जनों सवारियां घायल (VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 12:37 PM (IST)

रेवाड़ी(मोहिंद्र भारती): सड़क सुरक्षा को लेकर भले ही जिला प्रशासन लाख दावे करें, लेकिन उसके बावजूद सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं और तेज रफ्तार का कहर दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। इसी के चलते आज फिर तेज रफ्तार के कारण नारनोल से रेवाड़ी आ रही हरियाणा रोडवेज की एक बस पलट गई। इस हादसे में बस के ड्राइवर व कंडक्टर समेत कई सवारियों को चोटें आई हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर में भेजा गया है।
PunjabKesari
दरअसल, हरियाणा रोडवेज की सवारियों से भरी एक बस आज सुबह नारनोल से रेवाड़ी आ रही थी। यह बस जैसे ही हरिनगर गांव के पास पहुंची तो सामने चल रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली से साइड लेने के चक्कर में बस डिवाइडर को तोड़ते हुए पलट गई और एक गड्ढे में जा गिरी।  
PunjabKesari
हादसा इतना भयंकर था कि इस हादसे में कई लोगों की जान भी जा सकती थी। वहीं जिस जगह यह हादसा हुआ, उसके पास में सड़क पर कुछ लोग बैठे ताश खेल रहे थे, जो कि बाल-बाल बच गए। हादसे  को देखकर यह कहा जा रहा है कि ड्राइवर की लापरवाही के कारण क्या हादसा हुआ है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static