टोल प्लाजा के खिलाफ जमा हुए दर्जनभर ग्रामीण, प्रदर्शन कर रखी टोल फ्री करने की मांग

punjabkesari.in Sunday, Feb 19, 2023 - 08:01 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : उत्तर प्रदेश सीमा पर स्थित टोल प्लाजा के विरोध में आसपास के दर्जनभर गांवों के लोग एकत्रित हुए। इस दौरान टोल प्लाजा पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने टोल प्रशासन से बैठक की और अपनी मांगों को लेकर विचार विमर्श किया। टोल प्रशासन ने भी ग्रामीणों की मांगों पर विचार करके उन्हें हल करने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने अपना धरना स्थगित किया।

सनौली रोड पर गांव तामसाबद स्थित टोल प्लाजा पर सनौली ब्लॉक के दर्जनभर से अधिक गांवों के सैंकड़ो ग्रामीण आज टोल पर एकत्रित हुए। इस दौरान उन्होंने टोल पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। हालांकि सुरक्षा के लिहाज से सनौली थाना प्रभारी अत्तर सिंह सहित भारी पुलिसबल मौके पर मौजूद रहे, लेकिन ग्रामीणों ने शांतिपूर्वक अपनी बात टोल प्रशासन के सामने रखी। टोल प्रबंधन के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने अपना धरना खत्म किया। वहीं टोल प्रशासन ने बताया कि उन्होंने ग्रामीणों की मांगों को सुना और उन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने अपना धरना खत्म किया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static