पशुओं से भरे वाहन सहित चालक और परिचालक काबू, मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Sep 01, 2020 - 01:07 PM (IST)

चरखी दादरी (पंकेस): कस्बा बौंद थाना पुलिस ने रविवार देर रात वाहन में अवैध रुप से भरे पशुओं सहित चालक और परिचालक को काबू किया है। आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। जानकारी के अनुसार बौंद थाना के अंतर्गत आने वाली अचीना पुलिस चौकी को रविवार रात्रि सूचना मिली कि राजस्थान नंबर प्लेट का एक कैंटर दादरी की तरफ निकलेगा। इस वाहन में अवैध रुप से भैंस और कटड़े भरे हुए हैं।

इसी आधार पर पुलिस ने अचीना मोड़ के समीप नाकाबंदी की। कुछ देर बाद दादरी की तरफ से एक गाड़ी आती दिखाई दी। जिसे नाका पर तैनात पुलिस कर्मियों ने इशारा देकर रुकवाया। वाहन को चैक किया तो उसमें ठूंस-ठूंसकर 40 कटड़े व 7 भैंस भरी हुई थी। पुलिस ने वाहन सहित चालक व परिचालक को काबू किया।

पूछताछ में आरोपी चालक की पहचान राजस्थान के जिला झुंझनू के गांव ढाणी बड़ाना निवासी धर्मपाल तथा परिचालक की पहचान झुंझनू जिला के गांव फतेहपुरिया निवासी मोहम्मद अरशद के रुप में की गई। उक्त दोनों के खिलाफ पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Recommended News

Related News

static