हाथ-पैर तोड़ की चालक की हत्या, पंचायती जमीन में फैंका शव

punjabkesari.in Saturday, Nov 21, 2020 - 12:12 PM (IST)

राई: एक दिन पहले घर से कैंटर की सर्विस करवाने की बात कहकर गए चालक का शव गांव कुमासपुर-नांदनौर रोड पर गांव दीपालपुर की पंचायती जमीन में मिला है। चालक की लोहे की राड से बेरहमी से हाथ-पैर तोड़कर हत्या की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतक के भाई के बयान पर उसके दोस्त व एक अन्य पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने अगली जांच शुरू कर दी है।

गांव असावरपुर के रहने वाले राजेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसका छोटा भाई कपिल उर्फ माल्हा (34) वीरवार को अपना कैंटर लेकर बहालगढ़ सर्विस स्टेशन पर सर्विस करवाने के लिए निकला था। उसके साथ उसका दोस्त गांव कुमासपुर का रहने वाला पंकज व एक अन्य भी था। शुक्रवार सुबह उसे सूचना मिली कि उसके भाई का शव कुमासपुर-नांदनौर रोड पर दीपालपुर गांव की पंचायती जमीन पर पड़ा है। वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि उसके भाई के बेरहमी से हाथ-पैर तोडऩे के बाद उसकी हत्या की गई थी। उन्होंने मामले से राई थाना पुलिस को अवगत करवाया। सूचना के बाद ए.एस.पी. निकिता खट्टर और राई थाना प्रभारी विवेक मलिक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static