सड़क दुर्घटना के वाहन चालक बन रहे सबब, सुरक्षा कमेटी से की कदम उठाने की मांग

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2019 - 10:52 AM (IST)

जाखल (बृजपाल) : सड़क सुरक्षा अभियान के तहत संसद से लेकर सड़क तक प्रशासनिक व्यवस्था व समाजसेवी संगठन यातयात नियमों के प्रति वाहन चालकों समेत आमजन को जागरूक करने में व्यस्त नजर आते हैं यही नहीं सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों से चिंतित लोकनिर्माण विभाग सड़क एवं चौराहों पर विशेष चिन्ह अंकित करता है, ताकि सड़क पर सुरक्षित यातायात व आवागमन हो सके, लेकिन जाखल क्षेत्र में न जाने क्यूं ऐसे प्रयास कहीं नहीं दिखाई देते।

जाखल ट्रक यूनियन के पास तिराहे, ओबीसी बैंक चौराहा, जाखल गांव उपतहसील चौराहा, बस स्टैंड रोड इन जगह पर व्यस्त यातायात होने व सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी के चलते हर समय जानलेवा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।जाखल निवासी पवन, समाजसेवी कुशलकांत जैन, जन चेतना मंच संरक्षक जरनैल सिंह सरोए, प्रदीप कक्कड़, अनु गांधी सहित अनेक जागरूक लोगों ने जिला सड़क सुरक्षा कमेटी से जाखल के उपरोक्त जोखिम वाले चौरोहे तिराहे पर सुरक्षित ट्रैफिक व्यवस्था करने के लिए कदम उठाने की मांग की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static