चालक बीएमडब्ल्यू कार व उसमें रखे नौ लाख रुपये लेकर फरार
punjabkesari.in Monday, Mar 13, 2023 - 06:32 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): सेक्टर-56 थाना एरिया में एक चालक अपने मालिक की बीएमडब्ल्यू कार व उसमें रखे नौ लाख रुपये लेकर फरार हो गया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-57 के इडेन विला सुशांतलोक में रहने वाले डा. भागीरथ ने कहा कि उनकी दिल्ली के नजफगढ़ नगंली सकरावती में फैक्टरी है। उनके पास पिछले एक वर्ष से यूपी के झांसी निवासी शिवशंकर ड्राईवर की नौकरी कर रहा था। डा. भागीरथ फैक्टरी से अपनी बीएमडब्ल्यू कार से गुडग़ांव घर की ओर आ रहे थे। कार को ड्राईवर शिवशंकर चला रहा था। कार के अंदर एक बैग में नौ लाख रुपये रखे थे। जिसके बारे में शिवशंकर को भी पता था। सांय करीब सात बजे डा. भागीरथ अपने घर पहुंचे और गाड़ी से बाहर निकले। ड्राईवर ने उतरकर गाड़ी की खिडक़ी को बंद किया और गाड़ी को घर के अंदर करने की बजाए रुपये के बैग सहित गाड़ी को लेकर भाग गया। वहीं शिव शंकर ने अपने दोनों ही फोन भी बंद कर दिए। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

PM मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार पूरा कर रही है पंडित दीनदयाल का सपना: CM योगी

Vaman Dwadashi: अपनी झोली खुशियों से भरने के लिए आज करें ये उपाय

Shri Bhuvaneshwari Jayanti: सुखी एवं लंबी उम्र के लिए करें इन मंत्रों का जाप

Anant Chaturdashi: इस मुहूर्त में करें गणपति विसर्जन, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर