टोल पर दिखाया डीएसपी का फर्जी आईकार्ड, शक होने पर भगाई कार

punjabkesari.in Saturday, Feb 02, 2019 - 04:34 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीन धनखड़): प्रदेश में फर्जी पहचान पत्र रखना युवाओं के लिए शौक बनता जा रहा है। फर्जी कार्डों के दम पर वह दूसरों पर रौब जमाते नजर आते हैं। यहां तक कि नेशनल हाईवे पर टोल बचाने के लिए युवा फर्जी कार्डों का इस्तेमाल करते है। इस कड़ी में हरियाणा पुलिस महकमे में भी उस वक्त हडकंप मच गया। जब पुलिस को सूचना मिली कि फ्री में टोल पार करने के लिए युवक ने डीएसपी रैंक के अधिकारी का फर्जी आई कार्ड बना रखा था।

PunjabKesari,DSP, fake, icard, toll, free

मामला दिल्ली-रोहतक नेशनल हाईवे स्थित रोहद टोल प्लाजा का है जहां गाड़ी में सवार पांच में से एक ने टोल पार करने के लिए हरियाणा पुलिस के डीएसपी रैंक के अधिकारी का फर्जी आई कार्ड दिखाया। लेकिन जब टोल कर्मचारियों ने फर्जी आई कार्ड पहचान लिया तो युवकों खुद को घिरा देख पाया तो मौके से फरार हो गए।

PunjabKesari,DSP, fake, icard, toll, free

टोल कर्चारियों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब पुलिस के किसी बड़े अधिकारी का फर्जी आई कार्ड मुफ्त में टोल पार करने के लिए दिखाया गया हो। इससे पहले रोहतक रेंज के आईजी संदीप खिरवार की फोटो लगा हुआ फर्जी पहचान पत्र भी इसी टोल प्लाजा पर पकड़ा गया था।उन्होंने बताया कि बार-बार पुलिस को इन मामलों की शिकायत लिखित में दी जाती है। लेकिन पुलिस महकमे की ओर से इस संबंध में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है।

PunjabKesari,DSP, fake, icard, toll, free

लेकिन अब पुलिस महकमे के इतने बड़े अधिकारी की फोटो वाला पहचान पत्र मिलने से पुलिस महकमा भी हरकत में आया है। लेकिन अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस का कोई भी बड़ा अधिकारी इस संबंध में कैमरे के सामने कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static