DTP ने चलाया 9 अवैध कॉलोनियों पर पीला पंजा
punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2024 - 08:10 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): जिला नगर योजनाकार (DTP) ने सोमवार को जिले में अवैध रूप से बस रही 9 कॉलोनियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए उन्हें धराशाही कर दिया। डीटीपी ने यह कार्रवाई फर्रूखनगर, सुलतानपुर, मुबारकपुर एरिया में की। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिसबल भी तैनात रहा।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
डीटीपी मनीष यादव ने बताया कि टीम ने सूचना के आधार पर गांव खुर्रमपुर में करीब तीन एकड़ में बस रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। यहां रोड नेटवर्क को भी पूरी तरह से मिट्टी में मिला दिया। इसके बाद टीम ने फर्रूखनगर एरिया का रुख कर लिया जहां तीन कॉलोनियां अवैध रूप से बसाई जा रही थी। 12 एकड़ में बस रही इन कॉलोनियों में एक सर्विस स्टेशन 2 निर्माणाधीन मकान व रोड नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त किया गया। गांव मुबारकपुर में भी इसी तरह से दो अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की गई। साढ़े 9 एकड़ की इन दो कॉलोनियों में एक निर्माणाधीन मकान सहित रोड नेटवर्क को तोड़ा गया।
सुलतानपुर में तीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया। यहां 33 एकड़ में यह कॉलोनियां बसाई जा रही थी। कार्रवाई के दौरान टीम ने 10 फार्म हाउस, 5 बाउंड्रीवाल सहित रोड नेटवर्क को तोड़ दिया। कार्रवाई के दौरान डीटीपी के साथ जेई नवीन, विक्रम, सोनू, परमिल सहित स्थानीय थाना पुलिस मौजूद रही। इस दौरान कुछ लोगों ने तोड़फोड़ का विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन भारी पुलिस बल के कारण विरोध नहीं हो सका।