दूसरे दिन भी आपेरशन सीलिंग - कर्मशियल एक्टिविटिज पर 9 प्रापर्टी सील

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2023 - 09:25 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): मंगलवार को भी डीटीपी (इंफोर्समेंट) की ओर से डीएलएफ- फेज- 2 में कार्मशियल एक्टिविटिज को लेकर सिलिंग अभियान चलाया गया। इस अवसर पर भारी पुलिस बल की मदद से कुल 9 कार्मशियल एक्टिविटिज करने वाली 9 प्रापर्टी को मौके पर सील कर दिया गया।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

डीटीपीई मनीष यादव ने बताया कार्रवाई के दौरान बडी संख्या में डीएलएफ फेज-2 थाना क्षेत्र के पुलिस कर्मीके भी मौजूद रहे। उन्होने कहा जिस इलाकें में सिलिंग अभियान चलाया गया वह लाइसेंस प्राप्त कालोनी है। जहां कार्मशियल एक्टिविटिज चलाने के लिए विभाग की मंजूरी आवश्यक है। बावजूद इसके लोगों द्वारा अपने प्लाट व मकानों में गतिविधियां संचालित की जा रही थी। उन्होने बताया सिलिंग अभियान के दौरान कुल 9 संपत्तियों को सील कर दिया गया। जिसमें प्रमुख रूप से 7 पी.जी. व गेस्ट हाउस, थे। जबकि एक दुकान व एक मात्र कार्यालय को सील कर दिया गया।

 

ज्ञात हो कि टीसीपी विभाग की ओर से शहर में अवैध तरीके से कार्मशियल एक्टिविटिज करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इससे पूर्व सोमवार को भी 30 कार्मशियल दुकानों को सील कर दिया गया था। जिसमें बिना मंजूरी के व्यवसायिक गतिविधियां संचालित कर जा रही थी। बताया गया है कि कार्रवाई से पूर्व इन सभी को नोटिस देकर हिदायत दी गई थी। बावजूद इसके गतिविधियां संचालित की जा रही थी। सिलिंग अभियान के दौरान मनीष यादव – डीटीपी इंफोर्समेंट, दिनेश सिंह एटीपी, रोहन एफ.टी जबकि जीएमडीए के एसडीओ प्रमोद कुमार को सिलिंग अभियान के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static