रजबाहा टूटने से 20 एकड़ जीरी की फसल खराब, ज्वार व बाग में भी भरा पानी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 22, 2020 - 01:33 PM (IST)

समालखा (वीरेंद्र) : गढ़ी छाजू गांव में तेज बारिश आने के कारण रजबाहा ओवरफ्लो हो गया, जिस कारण रजबाहा एक साइड से टूट गया। जिससे किसानों के खेतों में पानी भर गया और इसमें करीब 20 एकड़ जीरी की फसल खराब हो गई, जबकि 3 एकड़ ज्वार और करीब 10 एकड़ के बाग में भी पानी-पानी हो गया। गांव वासी किसान कृष्ण गाहल्याण व अन्य गांव वासियों ने बताया कि देर रात तेज बारिश आने और सुबह फिर से तेज बारिश आने के कारण गांव के खेतों के पास से गुजरने वाला रजबाहा ओवरफ्लो हो गया।

उसके बाद रजबाहे की एक साईड से कच्ची पटरी पानी में धंस गई, वहां से पानी निकलने लग गया। धीरे-धीरे वहां से निकलने वाले पानी ने उग्र रूप ले लिया और काफी मात्रा में यहां से पानी निकालकर लोगों के खेतों में चला गया। कृष्ण ने बताया कि जिन लोगों ने जीरी की फसल को अभी हाल ही में लगाया था, वह करीब 20 एकड़ की जीरी की फसल है और उस जीरी की फसल के ऊपर से पानी चला गया। यानि जीरी की फसल पूरी तरह से पानी में डूब गई। 

किसानों को जब रजबाहा टूटने का पता लगा, तो वह तुरंत अपने खेतों में पहुंचे। उन्होंने सुबह करीब 9 और 10 के बीच में नहर विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया और उनको रजबाहा टूटने की सूचना दी। हालांकि गांव वासियों की सूचना पाकर नहर विभाग के अधिकारी मौके पर तो पहुंच गए, लेकिन काफी मशक्कत करने के बाद भी रजबाहे से निकलने वाला पानी नहीं रुक सका। समाचार लिखे जाने तक हर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पानी को रोकने का प्रयास करते रहे।

किसान कृष्ण ने बताया कि रजबाहा टूटने के कारण करीब 20 एकड़ जीरी की फसल खराब हो गई, तो 3 एकड़ ज्वार की फसल में भी काफी मात्रा में पानी भर गया, जो कि अब खराब हो जाएगी, क्योंकि पानी इतनी ज्यादा मात्रा में भरा हुआ है कि उसको ज्वार की फसल में से नहीं निकाला जा सकता। इस संबंध में नहर विभाग के एस.डी.ओ. अंकित का कहना है कि जिस समय किसानों के द्वारा हमें रजबाहा टूटने की सूचना दी गई, हम तुरंत प्रभाव से मौके पर पहुंचे और दिनभर हम इस कार्य को करने में लगे रहे। उन्होंने बताया कि हमने मई माह में मनरेगा के तहत रजबाहे के अंदर से कचरा निकलवाने का काम किया था, लेकिन ज्यादा बारिश आने के कारण एक साईड से रजबाहा टूट गया और हम इसको ठीक करने में लगे हुए हैं, जो मंगलवार तक ठीक होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Related News

static