रंजिश के चलते हमलावरों ने घर में घुसकर तेजधार हथियारों से किया हमला, एक ही परिवार के 7 लोग घायल

punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2023 - 08:42 AM (IST)

यमुनानगर (सुमित) : यमुनानगर जिले के साढ़ौरा डेहा बस्ती में पुरानी रंजिश में घर में घुसकर तेजधार हथियारों से हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में एक ही परिवार की चार महिलाओं सहित सात लोग घायल हो गए है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावर पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गए। 

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि घायलों में चार की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने तेजधार हथियारों को मौके से बरामद कर लिया है। घायलों के बयानों पर मामले की जांच की जा रही है। शहजाद ने बताया कि उसकी मौसी परवीन फातिमा के घर के पास ही रहने वाले असलम, साजिद, खानू, शराफ व फजल के साथ आए कई अन्य हमलावरों ने तेज हथियारों से परवीन फातिमा के घर के अंदर घुसकर हमला कर दिया। हमलावरों ने परवीन फातिमा, जीया, रुबी, मुस्कान, सरफराज, अहसान व शादाब पर तेजधार हथियारों से हमला करके इन्हें घायल कर दिया। 

शहजाद ने बताया कि उसके मौसेरे भाई ट्रकों पर चालक है। वह रात को अपने घर के सामने ही ट्रकों को खड़ा कर देते हैं। कई महीनों से उनके ट्रकों की बैटरियां चोरी हो रही थी। इस मामले में उन्होंने अपने पड़ोस में रहने वाले कुछ आपराधिक प्रवृति के युवकों पर शक जाहिर किया था। इसी रंजिश में इन लोगों ने पहले भी उनके परिवार पर हमला किया था लेकिन शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि आज भी हमले के समय पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। हमलावरों को काबू करने की बजाय पुलिस ने पीड़ित परिवार को ही धमकाया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static