किसान आंदोलन के कारण जींद से दिल्ली नहीं जा पा रही बसें, रोडवेज बसों की टूटी कनेक्टिविटी

punjabkesari.in Monday, Dec 21, 2020 - 12:45 PM (IST)

जींद : किसान आंदोलन का व्यापक असर दिल्ली रुट पर पड़ा है। लगभग पिछले एक महीने से जींद से दिल्ली के लिए जाने वाली बसें बहादुरगढ़ तक जाती है, वहीं सोनीपत रुट से दिल्ली जाने वाली बसें अब गोहाना तक ही सिमट रह गई है। 26 नवम्बर से कृषि कानूनों के विरोध में किसान दिल्ली बॉर्डर पर डेरा डाले हुए है। ऐसे में जींद से दिल्ली के लिए बसें नहीं जा रही है औऱ यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसान आंदोलन के कारण सोनीपत से दिल्ली जाने वाली बस को सोनीपत तक भेजा लगा लेकिन अब यात्री नहीं होने के कारण यह बस अब केवल गोहाना तक ही जा रही है।

हालांकि बहादुरगढ़ के लिए जींद से 8 से 10 बसें चलती है। ऐेसे में दिल्ली जाने वाले यात्रियों को बहादुरगढ़ रुट पर थोड़ी बहुत राहत है। बहादुरगढ़ से दिल्ली जाने वाले यात्री मैट्रो में चले जाते है। वहीं सोनीपत रुट से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की मुसीबत और बढ़ गई है। सोनीपत जाने वाली बस को अब गोहाना तक कर दिया गया है तो सोनीपत रुट से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है।

जींद से सोनीपत होकर दिल्ली तक केवल 15 दिन चली बसें
जींद से सोनीपत होते हुए दिल्ली के लिए बस 11 नवम्बर को बस शुरु की गई थी। इसके बाद 26 नवम्बर से किसान दिल्ली बॉर्डर पर कृषि कानूनों के विरोध में डेरा डाले हुए है। 26 नवम्बर के बाद से यह बस सोनीपत तक चलाई गई, लेकिन यात्री नहीं होने के कारण यह बस केवल गोहाना तक ही जाती है। जींद से सोनीपत जाने के लिए यह केवल एक मात्र बस थी। हालांकि गोहाना तक 26 से अधिक प्राइवेट व छह से अधिक रोडवेज चल रही है, लेकिन अब दिल्ली के साथ-साथ जींद से सोनीपत की कनैक्टिविटी भी टूट गई है।
 

 

 

 

 

 

 

 

 

Manisha rana

Related News

करनाल में रोडवेज बस ने युवक को कुचला, रोड क्रॉस करते वक्त हुआ हादसा...2 साल के बच्चे के सिर से उठा पिता का साया

विधानसभा चुनाव के बीच महंगा हुआ रोडवेज बस का सफर, किराए में हुई बढ़ोतरी...जानिए अब के नए रेट

कॉलेज के लिए बसें न चलने से आक्रोशित छात्राओं ने बस स्टैंड के मुख्य गेटों पर जड़े ताले, किया प्रदर्शन

Haryana Assembly Election: हरियाणा में AAP और कांग्रेस का गठबंधन टूटने की कगार पर, नहीं बन पा रही सहमति

नेता जी अंगूठा टेक हैं ?, कांग्रेस प्रत्याशी सुल्तान जडौला नहीं पढ़ पाए शपथ पत्र, रिटर्निंग ऑफिसर से बोले बस रहने दो जी

स्कूल बस बच्चों के बीत झड़प, 12वीं के छात्र पर कड़े से हमला... सिर व कंधे में आई चोटें

हरियाणा के सोनीपत में भीषण हादसा, 2 बसों के बीच आमने-सामने की टक्कर, मौके पर मची चीख-पुकार

पानी में डूबा रेवाड़ी का सरकारी स्कूल...एक सप्ताह से नहीं लग रही कक्षाएं, पढ़ाई हो रही बाधित

जींद में प्रदीप गिल के चल रहे ताबड़तोड़ कार्यक्रम, लोगों का मिल रहा भरपूर जनसमर्थन

Accident: जींद में कार व ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर, हिमाचल के दो श्रद्धालुओं की मौत