बेबसीः लॉक डाउन के कारण नहीं हो पा रही फसल की कटाई, मशीनरी और मजदूर भी हुए LOCK

punjabkesari.in Wednesday, Apr 01, 2020 - 12:28 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी)- लॉक डाउन के कारण किसानों के पास आने वाली जरूरी मशीनरी और मजदूरों का आना रुक गया है जिस कारण किसान को खेत में तैयार खड़ी गेहूं की फसल की कटाई में दिक्कतें आ रही हैं अगर वक्त रहते मशीनरी किसानों तक नहीं पहुंची तो किसानों का गेहूं खेत में ही बर्बाद हो जाएगा। कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन होने के कारण हर तरफ संकट गहराया हुआ है लेकिन इस संकट में अन्नदाता किसान पर फिर से संकट आकर खड़ा हो गया है क्योंकि किसान की गेहूं की फसल तैयार होकर कटाई के लिए खेत में खड़ी हुई है लेकिन किसान को ना तो मशीनरी मिल पा रही है और ना ही मजदू। जो मजदूर मिल रहे हैं उनकी कीमत कई गुना चुकानी पड़ रही है।

आपको बता दें कि इस समय तक किसान के पास दूसरे राज्यों से आकर कंपाउंड, रिपर जैसी मशीनें आ जाती थी जो वक्त रहते गेहूं की फसल की कटाई करती थी लेकिन इस बार लॉक डाउन होने के कारण कोई भी ऐसी मशीनरी किसान के पास अभी तक नहीं पहुंची हैं।  किसानों का कहना है कि हाथ से पूरी गेहूं की फसल की कटाई नहीं की जा सकती लेकिन इस बार उनके पास ना तो कोई मशीन आई है ना ही मजदूर उनके पास आए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी किसान के पास इतनी जगह नहीं है कि वह अपनी गेहूं की फसल को रख सके । अगर वक्त रहते किसानों के लिए कोई समाधान नहीं निकाला गया तो किसान पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static