आपसी रंजिश के चलते युवकों ने युवक पर किया हमला, मामला दर्ज
punjabkesari.in Friday, May 27, 2022 - 11:51 AM (IST)

फतेहाबाद : फतेहाबाद जिले के स्वामी नगर में कई युवकों आपसी झगड़े के चलते एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रुप से घायल है। घायल साहिल ने बताया कि कुछ दिन पहले नहर पर नहाने के दौरान उसकी कुछ लोगों से बहस हो गई थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
साहिल ने बताया कि वह अपने दोस्त गुरमीत, संजीव, विवेक के साथ मोहल्ले की एक दुकान पर खड़ा था। आरोप है कि राहुल अपने उक्त आरोपी साथियों के साथ आया और उनसे झगड़ा करने लगा। इनमें से एक युवक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)