राजपूत समाज के विरोध के चलते राज्य मंत्री और सांसद का बदला रूट,  युवाओं ने काले झंडे दिखाकर जताया रोष

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2023 - 10:50 PM (IST)

कैथल(जयपाल रसुलपूर): शहर में राजपूत समाज द्वारा राज्य मंत्री कमलेश ढांडा व कुरुक्षेत्र सांसद नायाब सैनी के कार्यक्रम का विरोध किया गया। इस दौरान राजपूत समाज के लोगों के लोगों ने काले झंडे दिखाए। जिसके चलते राज्य मंत्री व सांसद का गांव कोलेखां पहुंचने का रूट बदल दिया गया। पहले राज्य मंत्री व सांसद द्वारा कलायत होते हुए शिलान्यास कार्यक्रम में कोलेखां पहुंचना था, लेकिन राजपूत समाज के युवाओं के विरोध के चलते राज्य मंत्री व सांसद के काफिले का रूट बदल दिया गया और वे गांव सजूमा होते हुए कोलेखां पहुंचे।

बता दें कि शुक्रवार सुबह सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के पास धरना दे रहे राजपूत समाज के युवाओं को भनक लगी कि राज्य मंत्री व सांसद कलायत होते हुए शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करने गांव कोलेखा जा रहे हैं। सुबह करीब 11 बजे दर्जनों की संख्या में राजपूत समाज के युवा काले झंडे लेकर संगम होटल के सामने खड़े हो गए। साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। खुफिया विभाग द्वारा राजपूत समाज के युवाओं के विरोध प्रदर्शन की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई। उसके बाद राज्य मंत्री व सांसद का रूट बदल दिया गया।

प्रदर्शनकारी राजपूत समाज के युवाओं ने कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी। तब तक भाजपा के किसी भी मंत्री या सांसद राजपूत बहुल गांव में नहीं घुसने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 20 जुलाई को कैथल में गुर्जर शब्द लिख कर सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति अनावरण मामले में भाजपा में बैठे कुछ लोगों द्वारा राजपूत समाज के लोगों विश्वासघात किया गया। जब तक उन पर कार्रवाई नहीं होगी। तब तक राजपूत समाज का धरना और विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा।

              (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static