बारिश व ओलावृष्टि होने से किसानों की फसलें हुई बर्बाद, उम्मीदों पर फिरा पानी

punjabkesari.in Thursday, Mar 12, 2020 - 11:57 AM (IST)

तोशाम (भारद्वाज) : क्षेत्र में शाम को बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई, जिसमें किसानों की फसलों को नुक्सान हुआ है। तेज हवा, बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया। गांव आलमपुर, खरकड़ी सोहान, खरकड़ी माखवान, थिलोड़, संडवा, पटौदी, तोशाम, झांवरी, किरावड़, अलखपुरा, बागनवाला, डाडम आदि गांवों में ओलावृष्टि हुई है।

ओलावृष्टि की सूचना मिलते ही एस.डी.एम. संदीप कुमार गांव आलमपुर, डाडम, बागनवाल, थिलौड व खरकड़ी में पहुंचे और किसानों ने ओलावृष्टि से फसलों के हुए नुक्सान का जायजा लिया और किसानों को आश्वासन दिया कि फसलों के नुक्सान की स्पैशल गिरदावरी करवाकर उन्हें उचित मुआवजा दिलाया जाएगा। किसान रमेश, कुलदीप, संजय शर्मा, देवीराम, सुनील कुमार आदि ने बताया कि सरसों, गेहूं व अन्य फसल में ओलावृष्टि से भारी नुक्सान हुआ है। उन्होंने सरकार से बर्बाद फसलों की स्पैशल गिरदावरी करवाकर उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static