स्मॉग व धुंध के कारण भीषण सड़क हादसा, तीन वाहनों की टक्कर में युवक की मौत

punjabkesari.in Sunday, Nov 04, 2018 - 10:29 AM (IST)

फतेहाबाद(रमेश भट्ट): फतेहाबाद के झलनियां गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां एक एक करके तीन वाहनों की अापस में टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि हाइवे पर स्मॉग व धुंध के कारण विजिबलिटी कम थी, जिसके चलते ये हादसा हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एक वाहन व्यक्ति को कुचल गया था
PunjabKesari

फतेहाबाद सदर थाना के एसएचओ आत्माराम ने बताया कि सुबह सड़क हादसे की सूचना कंट्रोल रूम से हमे मिली। इसके बाद वह खुद मौके पर पहुंचे और देखा तो मौके पर एक व्यक्ति मृत पड़ा था और सड़क के दोनों और एक चावल से भरा ट्रक पलटा हुआ था जबकि दूसरी तरफ एक कैंटर दुर्घटनाग्रस्त खड़ा था। एसएचओ ने बताया कि हादसा पराली के धुएं की वजह से हुआ है और व्यक्ति की मौत किस व्हीकल की टक्कर से हुई है इसकी जांच की जा रही है। 
 

 

 

 

जिसके बाद पिछे से अा रहे कैंटर ने अचानक सड़क पर पड़ा शव देख ब्रेक लगा दी, अचानक ब्रेक लगने से पिछे से अा रहा ट्राला अनियंत्रित होकर पलट गया। हालाकि हादसे की सूचना पुलिस को दे दी गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static