चरित्र पर शक के चलते पति ने पत्नी को उतारा था मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Jul 08, 2021 - 10:52 AM (IST)

सोनीपत (पवन राठी) : सोनीपत ऋषि कॉलोनी में 2 दिन पहले प्रवीण नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी पायल को मौत के घाट उतार दिया था। जबकि सोनीपत पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है आरोपी प्रवीण को पत्नी पायल के चरित्र पर शक था। पुलिस ने उसको कोर्ट में पेश कर 1 दिन के रिमांड पर भेज दिया है ताकि से गहनता से पूछताछ की जा सके।
सब इंस्पेक्टर चांद सिंह ने बताया कि ऋषि कॉलोनी में हुई पत्नी की हत्या मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी प्रवीण को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था इसलिए उसने उसे चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)