कुत्ते केे भय से बिल्ली का बच्चा चढ़ा हाईवोल्टेज की तार के खंभे पर, किया गया रेस्कयू
punjabkesari.in Tuesday, Dec 14, 2021 - 10:58 AM (IST)

फतेहाबाद( रमेश): फतेहाबाद के मिनी बाइपास के पास कुत्ते से बचने के लिए बिल्ली का बच्चा हाईटेंशन तार पर चढ़ गया। लोगों ने बिल्ली के बच्चे को खतरे में देखा तो तुरंत इसकी सूचना फतेहाबाद दमकल विभाग को दी। सूचना पाकर दमकल विभाग के फायर ऑफिसर सतबीर सहारण अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और करीब 50 फुट उंचे इस खंभे पर अपनी जान जोखिम में डालकर बिल्ली के बच्चे का रेस्कयू किया। यह बच्चा काफी घबराया हुआ था और हाई टेंशन तारों के बिल्कुल नीचे बैठा था।
फायर ऑफिसर सतबीर सहारण ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि बिल्ली का एक बच्चा डर के मारे खंभे पर चढ़ गया है। सूचना पाते ही उन्होंने पहले बिजली निगम के संपर्क करके हाईटेंशन तार से गुजर रही बिजली को बंद करवाया। इसके बाद दमकल विभाग की लेडर से उन्होने बिल्ली के बच्चे को खंभे से उतारा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)