डंफर ने आईटीआई के छात्र को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Wednesday, May 29, 2019 - 09:22 PM (IST)

रादौर (कुलदीप सिंह): रादौर के गांव घेसपुर स्थित आईटीआई से छुट्टी के बाद बाइक से घर जा रहे एक छात्र को डंफर चालाक ने कुचल दिया। जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक डंफर को छोड़कर मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने डंफर को काबू कर मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। 

PunjabKesari, crush, student, ITI, death, Spot

मृतक छात्र के दोस्त रवि ने बताया की मृतक अनुज उनके साथ ही आईटीआई में पढ़ता था, जोकि बाइक से अपने घर जा रहा था की इस हादसे का शिकार हो गया। मृतक अनुज अपने माता पिता की इकलौती संतान थी, जिसकी अगले महीने ही हेल्थ सेन्ट्री की परीक्षा थी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

PunjabKesari, crush, student, ITI, death, Spot


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Naveen Dalal

Related News

static