बैटरी की तारें शॉट होने पर डम्पर में लगी आग, जान-माल का नहीं हुआ नुकसान

punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 02:00 PM (IST)

इस्माईलाबाद : गांव जलबेड़ा के बस अड्डे पर एक डम्पर संख्या, जो नैसी गांव से मिट्टी भर के ला रहा था, जब वह बस स्टैंड जलबेड़ा पहुंचा तो बैटरी की तारें शॉट होने के कारण उसमें आग दहक उठी। आग लगने से डम्पर का अगला कैबिन पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गया।

वहां पर इकट्ठे होकर लोगों ने आग पर काबू पाया। पता चला है कि इस आग लगने के कारण बैटरी की तारे शॉट होने व मौसम में अधिक गर्मी होने के कारण डंपर में आग लग गई। किसी प्रकार की जान व माल का नुक्सान नहीं हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Related News

static