चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवकों ने सब इंस्पेक्टर पर चढ़ाई बाइक, टूटी टांग

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2019 - 06:09 PM (IST)

डेस्क( अनिल कुमार)- नए वाहन नियमों को लेकर जहां वाहनों के भारी-भरकम चालान किए जा रहे हैं वहीं बराड़ा में शाहाबाद -बराड़ा मार्ग पर  महाराणा प्रताप चौक के पास चॆकिंग के दौरान चालान के डर से बाइक सवार युवकों ने पुलिस के सब इंस्पेक्टर पर ही बाइक चढ़ा दी जिस से सबइंस्पेक्टर रणजीत सिंह बुरी तरह घायल हो गया और उसकी टांग टूट गई। घायल पुलिस वाले का इलाज मुलाना के एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा है ।

आपको बता दें कि बीते दिन चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार युवकों ने चालान के डर से पुलिस वाले के ऊपर ही बाइक चढ़ा दी जिसे से उसकी टाँग टूट गई सुब इंस्पेक्टर रणजीत  सिंह बराड़ा थाना में तैनात हैं और अधिकारियों के आदेश अनुसार बराड़ा शाहबाद मार्ग पर महाराणा प्रताप चौक पर नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।

इस दौरान पुलिस ने दो बाइक सवार युवकों को रुकने का इशारा किया परंतु युवकों ने बाइक न रोककर बाइक को पुलिस चेकिंग अधिकारी पर ही चढ़ा दिया जिससे सबइंस्पेक्टर घायल होकर जमीन पर गिर गया और उसकी टांग टूट गई पुलिस ने युवको के खिलाफ मामला दर्ज कर कारवाही शुरू कर दी 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static