करनाल में पंच-सरपंच वोटिंग के दौरान 2 पक्षों में चली तलवारें, 3 घायल
punjabkesari.in Saturday, Nov 12, 2022 - 11:41 AM (IST)

करनाल : करनाल के निसिंग ब्लॉक के फतेहगढ़ गांव में सुबह दो पक्षों में वोट डालने को लेकर झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर तेजधार हथियार चले। इस हमले में कई लोग घायल हो गए जिसके बाद वोटिंग को रोक दिया गया है।
बता दें कि सरपंच का चुनाव सबसे ज्यादा संवेदनशील माना जाता है और इसका ताजा उदाहरण आज गांव फतेहगढ़ में देखने को मिला, जहां पर वोट डालने के लिए गए एक बुजुर्ग पर कुछ लोगों ने तेजधार हथियारों से हमला बोल दिया। इस घटना में एक महिला वह दो बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर नियंत्रण पाया। इसके बाद घायलों को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है, जहां पर घायलों का इलाज किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस घटना में एक महिला व दो बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए । करनाल के एसपी और डीसी ने भी मौके का दौरा किया है। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)