बजट में सरकार किसानों का करे कर्ज माफ, रोजगार में आरक्षण पर भी दे ध्यान: दुष्यन्त चौटाला

punjabkesari.in Monday, Feb 25, 2019 - 11:04 AM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत एकता सम्मेलन में जेजेपी के नेता व सांसद दुष्यंत चौटाला हरियाणा के बजट पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कहा किसानों को 6 हजार देकर सरकार ने झुनझुना दिया है ऐसा मजाक सरकार न करे। फसल बीमा योजना के तहत किसानों के मुआवजा अपनी जेब से सरकार को देना चाहिए। वही एक कलम से किसानों का कर्ज माफ करे। युवाओं के लिए नौकरियों में आरक्षण के लिए भी सरकार सोचे।

यहां दुष्यंत चौटाला ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि लोकसभा चुनाव सिर पर है तैयारी कर लें। वहीं पत्रकारों से बातचीत में दुष्यंत चौटाला ने कहा 35 ए ही नहीं, बल्कि 370 के लिए भी मोदी सरकार को कदम उठाने चाहिए। अगर 370 धारा को हटाने के लिए मोदी सरकार  कदम उठाती है तो मैं भी करूंगा समर्थन करुंगा।

इनेलो पार्टी पर निशाना साधते हुए दुष्यंत ने कहा हालात को देखते हुए गठबंधन नहीं विलय ही सही रास्ता है। बता दें कि दुष्यन्त चौटाला के कार्यक्रम में बनाई गई स्टेज पर हंगामा भी देखने को मिला है, जहां एक बुजुर्ग को धक्के मारकर से नीचे उतारा गया। विरोध में बुजुर्ग ने स्टेज पर लगी मेज को भी नीचे गिराया दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static