दुष्यंत चौटाला को धमकी मिलने का मामला: हाईकोर्ट ने केन्द्र से मांगा जवाब

punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2019 - 03:13 PM (IST)

डेस्कः जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला को कुछ दिन पहले दुंबई से जान से मारने की धमकी मिली थी। इंटरनेशनल नंबर से मिली धमकी के खिलाफ दुष्यंत चौटाला पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट पहुंचे थे जिस पर आज सुनवाई करते हुए पंजब-हरियाणा हाईकोर्ट ने इस संबंध में केन्द्र की सरकार से जवाब मांगा है। हाइकोर्ट ने फैसला किया है कि एक गनमैन दुष्यंत चौटाला के साथ रहेगा। 

गौर रहे कि  दुष्यंत चौटाला ने निर्वाचन आयुक्त प्रमुख के पास शिकायत दर्ज करवाते हुए परिवार के सदस्यों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा की मांग भी की थी. दुष्यंत चौटाला ने दावा किया है कि उन्हें दुबई से पाब्लो एस्कोबार गिरोह के एक सदस्य ने जान से मारने की धमकी दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static