अम्बाला के बाद शाहबाद पहुंचे दुष्यंत चौटाला, विधायक रामकरण काला भी रहे उपस्थित
punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2023 - 01:46 PM (IST)

शाहबाद (राजेश) : हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला अंबाला के बाद शाहबाद पहुंचे है। वह जलभराव वाले एरिया में ट्रैक्टर लेकर पहुंचे है। इस दौरान उनके साथ विधायक रामकरण काला भी उपस्थित थे। डिप्टी सीएम ने अधिकारियों से कहा कि दूध की सप्लाई, खाने तथा पीने के पानी की व्यवस्था तुरंत करें तथा पानी निकालने के लिए पम्पसेट मुहैया करवा दिए गए हैं।
बता दें कि इससे पहले दुष्यंत चौटाला अंबाला सिटी के नग्गल एरिया में बाढ़ ग्रस्त एरिया का दौरा करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने आर्मी और एनडीआरएफ से हालातों की जानकारी ली। उन्होंने खुद ट्रैक्टर चला लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की। उन्होंने कहा कि जहां नाव से जाना संभव नहीं, वहां हेलिकॉप्टर से राशन व जरूरी सामान घरों की छतों तक पहुंचाया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)