दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस पर कसा तंज, बोले- ना कांग्रेस रहेगी और ना ही India महागठबंधन (VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 03:08 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत) : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज दादरी के गांव काकड़ोली सरदारा में श्री राधा कृष्ण की मूर्ति का अनावरण किया और मंदिर परिसर में आयोजित हवन में आहुति डालते हुए प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दी। इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह से कांग्रेसियों की लड़ाई सामने आ रही है। ना इंडिया महागठबंधन रहेगा और ना ही कांग्रेस पार्टी रहेगी।

दुष्यंत चौटाला को पगड़ी पहनाकर किया सम्मानित 

आयोजित कार्यक्रम के दौरान जहां ग्रामीणों ने दुष्यंत चौटाला को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। वहीं उन्होंने ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को निदान बारे निर्देश दिए। इस दौरान डिप्टी सीएम ने गांव में सोलर सिस्टम लगाने, लाइब्रेरी स्थापित करने के अलावा ग्राम सचिवालय बनाने की भी घोषणा की।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जजपा 2024 के लोकसभा व विधानसभा चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है। हरियाणा के साथ-साथ राजस्थान में भी जजपा परचम लहराएगी। उन्होंने कहा कि स्व. दवीलाल जयंति पर सीकर में चुनावों का बिगुल फूकेंगे। उन्होंने ग्रामीणों को भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा की 17 सितंबर को दादरी में होने वाली संकल्प रैली व 25 सितंबर को राजस्थान के सीकर में स्व. देवीलाल जयंती का न्योता भी दिया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static