दुष्यंत अगर आम आदमी पार्टी में आते हैं तो उनका स्वागत है: नवीन जयहिंद
punjabkesari.in Friday, Oct 05, 2018 - 02:40 PM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): पंचकूला में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंचे अाम अादमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला को लेकर एक बयान जारी किया है। उनका कहना है कि अगर चौटाला अगर आम आदमी पार्टी में आते हैं तो उनका स्वागत है। वे एक साफ-सुथरी छवि वाले नेता है, जिसके चलते पार्टी उनका सम्मान करती है। इस मौके पर जयहिंद ने बीजेपी सरकार पर भी जमकर हमला बोला। उन्होने कहा कि इस सरकार में कानून व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा चुकी है।
आज यहां जारी एक बयान में नवीन जयहिंद ने कहा कि इनेलो में दुष्यंत चौटाला अगर आम आदमी पार्टी में आना चाहते हैं तो उनका आम आदमी पार्टी में स्वागत है।