रावण की झपकती आंख व हिलते हाथ देख चौंक गए दुष्यंत चौटाला, बोले - जिंदगी में पहली बार देखा ऐसा पुतला
punjabkesari.in Tuesday, Oct 24, 2023 - 08:55 PM (IST)

जींद (विजेंदर) : उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को स्थानीय अर्जुन स्टेडियम में विजय दशमी पर रावण दहन कार्यक्रम में शिरकत की और जिला वासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में पहुंचने पर सनातन धर्म आदर्श रामलीला के पदाधिकारियों एवं हनुमान सेवा दल की तरफ से उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया गया एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
उपमुख्यमंत्री के पहुचंने के पश्चात आतिशबाजी से उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने दशहरा के पावन पर्व पर जिलावासियों को शुभकामनाएं दी और जिला एवं प्रदेशवासियों के लिए सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि दशहरा पर्व हमें सिखाता है कि सत्य एवं सदाचार के मार्ग पर चलकर बुराई को पराजित किया जा सकता है, अंत में जीत सत्य की ही होती है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया है कि भगवान श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात करते हुए समाज में समरसता और भाईचारा को बढ़ावा दें। जींद में बने पुतलों की आंखे झपकती हुए नजर आ रही थी तो वहीं पुतलों के हाथ हिलते हुए नजर आ रहे थे। डिप्टी सीएम बोले जिंदगी में पहली बार देखा है ऐसा पुतला।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)