Haryana: हिसार टोल प्लाजा पर ट्रॉले में अचानक उठने लगा धुआं, देखते ही देखते लगी भयानक आग

punjabkesari.in Tuesday, Aug 12, 2025 - 07:59 AM (IST)

हिसार(विनोद सैनी): हिसार के सिरसा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित लांधड़ी टोल प्लाजा पर अचानक एक ट्राले में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। जिसकी सूचना टोल कर्मियों द्वारा फायर ब्रिगेड को दी गई। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्राले में लगी आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक ट्राला काफी हद तक जल चुका था। 

मिली जानकारी के अनुसार  लांधड़ी टोल पर ट्राले ने जैसे ही पार करने का प्रयास किया। तो अचानक उसमें धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही टोल कर्मियों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचित किया। /

फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन ट्राला पूरी तरह जलकर राख हो चुका है। वही बताया जा रहा है कि घटना के समय ड्राइवर ने किसी तरह वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रॉली में क्या सामान भरा था और आग लगने का वास्तविक कारण क्या था। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मामले की जांच कर रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static