डिप्टी सीएम के पीएसओ के नाम पर रुपये मांगे

punjabkesari.in Saturday, Mar 11, 2023 - 04:41 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): साइबर थाना वेस्ट में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर के नाम पर लोगों को मैसेज भेजकर रुपए मांगने का मामला सामने आया है। पीएसओ की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

दरअसल, राम प्रकाश सांगवान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का पीएसओ है। उन्हें जानकारी मिली कि एक व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप पर उनकी फोटो लगाई हुई है। उनके सभी दोस्तों व रिश्तेदारों को मैसेज कर रुपयों की मांग कर रहा है। इसके कारण उनकी छवि खराब हो रही है। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने कहा कि किसी ने उनका मोबाइल हैक करने की भी कोशिश की है। लोगों को गुमराह करने के लिए आरोपी ने उनकी फोटो का भी उपयोग किया हुआ है। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि नंबर को ट्रेस किया जा रहा है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Recommended News

Related News

static