हरियाणा में चुनावों के बीच ED का बड़ा एक्शन, दिल्ली व गुरुग्राम में 834 करोड़ की संपत्ति कुर्क; हुड्डा का भी आया नाम

punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2024 - 07:53 PM (IST)

हरियाणा डेस्कः हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने मेसर्स ईमार इंडिया लिमिटेड (EMAAR) और एमजीएफ डेवलपमेंट लिमिटेड सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में 834 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की है। ये संपत्ति गुरुग्राम और दिल्ली के 20 गांवों में है।  सूत्रों के मुताबिक कुछ संपत्तियों में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा का भी नाम है।  आरोप है कि ईएमआर-MGF ने हुड्डा और डायरेक्टर डीटीसीपी त्रिलोक चंद गुप्ता के साथ मिलकर सस्ते दामों पर जमीनें हथिया ली थी, इसकी वजह से न केवल लोगों को बल्कि सरकार को भी नुकसान हुआ था।

332.69 करोड़ है प्रॉपर्टी की कीमत

ईडी ने EMAAR की 501.13 करोड़ रुपए और MGF की 332.69 करोड़ रुपए कीमत की 401.65479 एकड़ में फैली अचल संपत्तियों को कुर्क किया है। दोनों पर गुरुग्राम में सेक्टर-65 और 66 में आवासीय प्लॉट कॉलोनी के लिए DTCP से मिले लाइसेंस के संबंध में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच की जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static