Fake Cryptocurrency को लेकर हरियाणा में ED की Raid, टैक्सी चालक के आवास पर छापेमारी
punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2024 - 04:43 PM (IST)
सोनीपत(सन्नी मलिक): फेक क्रिप्टोकरेंसी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने हरियाणा के सोनीपत में रेड की। सोनीपत के गोहाना रोड स्थित मयूर विहार गली नंबर 24 में अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने रमेश गुलिया नाम के टैक्सी चालक के आवास पर छापेमारी की है।
गौर रहे कि फेक क्रिप्टो करेंसी से जुड़े मामले में आज ईडी ने पहली एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है विदेश में बैठा रमेश गुलिया का भाई क्रिप्टो करेंसी का काम करता है। रमेश गुलिया के आवास पर सोनीपत पुलिस भी की गई तैनाती ईडी के अधिकारी कई घंटे से टैक्सी चालक रमेश गुलिया से पूछताछ कर रहे है।