शिक्षा बोर्ड ने रद्द किया 10वीं कक्षा के गणित का पेपर

punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2017 - 04:40 PM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज):एक तरफ जहां बोर्ड प्रशासन नकल पर नकेल कसने के भरपूर प्रयास कर रहा है, वहीं दूसरी ओर ग्रामीण इलाकों में नकल करने एंव करवाने वालों पर इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। 11 मार्च को गणित का पेपर भी इसलिए रद्द किया गया है क्योंकि वहां पर बाहरी लोगों द्वारा सैंटर के बाहर जमावड़ा लगा था। जब बोर्ड सचिव मेवात के सैंटर में पहुचें तो इस सैंटर में चल रहे पेपर को रद्द कर दिया। बोर्ड सचिव अनिल नागर ने बताया कि हिंदू हाई स्कूल में परीक्षा के दौरान धड़ल्ले से हो रही नकल के चलते 10वीं कक्षा का गणित का पेपर रद्द किया गया है। साथ ही केंद्राधीक्षक, सुपरवाइजर, उपाधीक्षक के खिलाफ बोर्ड के रूल 8 के तहत कार्रवाई के आदेश दिए। इसके अलावा हिंदू हाई स्कूल में परीक्षा के लिए लगे समस्त स्टाफ को रिलीव करने का आदेश दिया।

नूंह के हिंदू हाई स्कूल में शनिवार सुबह 10वीं कक्षा का गणित का पेपर चल रहा था। अचानक स्कूल में हरियाणा बोर्ड सचिव अनिल नागर पहुंच गए। यहां का नजारा देखकर पहले तो उन्होंने नकल कराने वालों से ऐसा ना करने की अपील की, लेकिन लोगों ने उनकी एक ना मानी। नागर केंद्र के अंदर पहुंचे तो ड्यूटी पर लगे अध्यापकों के सामने परीक्षार्थी नकल कर रहे थे। इस पर वे काफी नाराज हुए। उन्होंने तत्काल हिंदू हाई स्कूल में बनाए गए सेंटर 4-5 को रद्द कर दिया। अनिल नागर ने बताया कि स्कूल में नकल कराने में केंद्र पर तैनात शिक्षकों को दोषी पाया गया है। इसलिए केंद्राधीक्षक, उपाधीक्षक, सुपरवाइजर के खिलाफ बोर्ड के नियम 8 के तहत कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static