भिवानी:7 मार्च से शुरु होंगी शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं

punjabkesari.in Tuesday, Jan 24, 2017 - 02:54 PM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज):हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ.जगबीर सिंह ने 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं की घोषणा कर दी हैं। 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से शुरु होगी और 10वीं की परीक्षाएं 25 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 8 अप्रैल तक चलेंगी। खास बात ये है कि 10 साल बाद ये परीक्षाएं सैमेस्टर की बजाय वार्षिक तौर पर होंगी और पहली बार ही रेगुलर के साथ ऑपन के बच्चे परीक्षाएं देंगे। बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि इस बार 10वीं में 3 लाख 19 हजार के करीब बच्चे परीक्षा देंगे। वहीं, 12वीं कक्षा की परीक्षा में 2 लाख 12 हजार के करीब बच्चे बैठेंगे। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं को नकल रहीत कराने के हर संभव प्रयास कर रहा है जिसके लिए प्रदेश भर में 1700 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। डॉ. जगबीर ने बताया कि इस बार 22-22 उड़नदस्ते चेयरमैन, सचिव तथा डी.ई.ओ. के साथ पहली बार बी.ई.ओ के भी उड़नदस्ते बनाए जाएंगे। उन्होने बताया कि जीन गांवों में पंचायतों ने पहली बार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उन पंचायतों से नकल ना होने देने के शपथ पत्र लिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static